कोलकाता रेप-मर्डर केस, पूर्व प्रिंसिपल CBI हिरासत में:परिवार को इंटर्न-डॉक्टरों पर भी शक; केंद्र बोला- हेल्थवर्कर्स पर हमला, तो 6 घंटे में FIR कराएं
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से शुक्रवार (16 अगस्त) को CBI ने बातचीत की। परिवार ने अस्पताल के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स पर इस केस में शामिल होने का शक जताया है। CBI ने कहा कि पीड़ित परिवार ने कुछ नाम लिखाए हैं। हम अभी 30 लोगों से पूछताछ करेंगे।
CBI ने कहा कि आज दो पीजी ट्रेनी डॉक्टर और एक हाउस स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया। घटना वाली रात ये लोग पीड़ित डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे। राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ होगी।
साथ ही एजेंसी गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को घटना का सीन रिक्रिएट करने के लिए राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेकर पहुंची। संजय को 9 अगस्त को ही गिरफ्तार किया गया था।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी आज नया आदेश जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल संस्थानों को हेल्थकेयर वर्कर पर हमले के 6 घंटे के अंदर ही FIR दर्ज करानी होगी। मंत्रालय का ये फैसला मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले और 14 अगस्त को इसी कॉलेज में हुई हिंसा को लेकर आया।
रेप केस और मर्डर को लेकर आज के अपडेट्स
- 14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
- CBI टीम क्राइम सीन पर 3D लेजर स्कैनर लेकर पहुंची। इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा, जिससे पता चल सकता है कि क्राइम सीन पर कितने लोग मौजूद थे।
- CBI ने राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया।
- CBI ऑफिस में 4 डॉक्टर्स से पूछताछ की जा रही है। ये डॉक्टर्स घटना वाली रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में थे।
- 16 अगस्त को कोलकाता रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों की हड़ताल का सातवां दिन है। दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप रहीं।
- आरोपी संजय रॉय को CBI टीम मेडिकल के लिए ले गई है। CBI ने संजय को पुलिस कस्टडी से अपनी कस्टडी में 14 अगस्त को लिया था।